नई दिल्ली. टेलीविजन के लोकप्रिय क्राइम शो ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ के एंकर सुहैब इलियासी को दिल्ली हाईकोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. सुहैब पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप था. सरकारी वकील ने दोषी ठहराए गए सुहैब को फांसी देने की मांग की थी, लेकिन अदालत ने उम्रकैद का फैसला सुनाया.
यह फैसला 17 साल बाद आया है. इस मामले में इलियासी का तर्क था कि उसकी पत्नी ने आत्म हत्या की है. जबकि अंजू की मां और उसकी दो बहनों ने शपथ पत्र सहित यह बयान दिया था कि अंजू ने उन्हें कई बार फोन करके यह बताया कि इलियासी उसकी कभी भी हत्या कर सकता है.
परिवार के वकील ने कहा कि इलियासी गुनाहों पर सीरियल बनाता था. इसी सीरियल्स से सीख लेकर उसने घटना को अंजाम दिया.
क्राइम शो से हुआ था हिट
सुहैब ने 1998 में अपना क्राइम शो शुरू किया था. जिसके बाद वह एक चर्चित चेहरा बन गया था. लेकिन 11 जनवरी 2000 को उसकी पत्नी अंजू इलियासी की रहस्यमय हालात में मौत हो गई थी. जिसके बाद 28 मार्च 2000 को पुलिस ने सुहैब को गिरफ्तार किया था.