शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुखविन्द्र सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता हथियाने के लिए कांग्रेस ने हमेशा झूठ का सहारा लिया. 10 महीने में ही कांग्रेस सरकार 10 हजार करोड़ रुपये का लोन ले चुकी है, लेकिन प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं.
जयराम ठाकुर ने तंज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू को सोते-जागते उनकी ही याद आ रही है. ठाकुर ने कहा कि सार्वजनिक मंच से बात करते हुए उन्हें शब्दों की मर्यादा का भी ध्यान रखना चाहिए और बतौर मुख्यमंत्री उन्हें शालीनता से अपनी बात रखनी चाहिए.
‘कांग्रेस सरकार ने मंडी के लिए क्या किया?’
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को सवाल पूछने की बजाय यह बताना चाहिए कि मंडी की जनता के लिए उन्होंने 11 महीने में क्या किया है? मुख्यमंत्री को शायद पहले मालूम नहीं है कि जिस पड्डल मैदान में उन्होंने राहत राशि वितरण का काम किया, उसके साथ ही प्रदेश का दूसरा विश्वविद्यालय बीजेपी सरकार में ही स्थापित हुआ. इसके अलावा यहीं पर 45 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले वल्लभ कॉलेज के भवन निर्माण का काम भी शुरू किया गया था.
‘शिव धाम का काम भी भाजपा सरकार में शुरू हुआ’
ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर जिस हेलीपैड पर उतरा, वह भी बीजेपी सरकार में ही बना था. इसी तरह हेलीपैड से कुछ दूरी पर नजर डालकर देखेंगे, तो डेढ़ सौ करोड रुपये की लागत से शिव धाम का काम भी बीजेपी सरकार में शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस सत्ता में आने के बाद सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी को बंद करने की साजिश रचने का काम कर रही है.
किस्मत से सीएम बने सुक्खू
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर बीजेपी ने मंडी के लिए कुछ न किया होता, तो जिला की 10 विधानसभा सीटों में से 9 पर उन्हें जीत न मिलती. उन्होंने कहा कि चंद वोट के फासले से कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बना ली. यह सुखविंद्र सुक्खू की किस्मत है कि वे मुख्यमंत्री बन गए, लेकिन यह दौर ज्यादा लंबा चलने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत छींटाकशी छोड़ प्रदेश के विकास पर ध्यान देना चाहिए.