बिलासपुर(ग्राम पंचायत भराड़ी). मिहाड़ा में स्कूली बच्चों से भरी सूमो गाड़ी पलट गई. सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. गाड़ी घुमारवीं से लदरौर की तरफ जा रही थी.
एक तरफ रेता बजरी थी और दूसरी तरफ घास होने से के कारण मिहाड़ा गांव में चढ़ाई चढ़ रही गाड़ी अनियंत्रित हो गई. गाड़ी में दस बारह बच्चे थे, जिन्हें वहां पर काम कर रहे मजदूरों की मदद से बाहर निकाला गया.
गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया. लगभग एक घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा. न पुलिस को कोई खबर दी गई और न ही बच्चों के घर वालों को बताया गया. बच्चों को दूसरी गाड़ी में घर पहुंचाया गया.