सुंदरनगर. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल फंगवास में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे.
समारोह में ग्राम पंचायत डोलधार की प्रधान लीला देवी, परसराम, धर्मानंद व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों व अभिभावकों ने भाग लिया. स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रधानाचार्य दीपा कालरा द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. समारोह के दौरान विद्यार्थियों, अभिभावकों व अतिथियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई.
समारोह को सफल बनाने के लिए प्रधानाचार्य दीपा कालरा ने समस्त स्टाफ व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों का धन्यावाद किया. समारोह में शिक्षा व खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया.