मंडी(सुंदरनगर). पुलिस ने बुधवार को मलोह मार्ग पर एक व्यक्ति से 922 ग्राम चरस बरामद की है.
नशीले पदार्थों की पकड़ में यह सफलता सुंदरनगर पुलिस के हाथ लगी है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार पुलिस का एक दल मलोह मार्ग पर गश्त लगा रहा था. इस दौरान पुलिस ने कन्हैया लाल को धर-दबोचा और उससे चरस बरामद किया गया.
कन्हैया लाल की पहचान पुत्र दुर्गा दास निवासी टिक्कर पौड़ा के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है. थाना प्रभारी गुरवचन सिंह ने मामले की पुष्टि की है.