सुदंरनगर(मंडी). 77 करोड़ की लागत से करसोग विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण होगा. 22 सड़कों के निर्माण के लिए 52 करोड़ रुपये केंद्र सरकार से स्वीकृत हो चुके हैं. जबकि 8 सड़कों की डीपीआर केंद्र सरकार को स्वीकृति के लिए भेजी है, जिसकी जल्दी ही स्वीकृति मिल जाएगी. करसोग विधानसभा क्षेत्र के चुराग और कोटलू में जनसभाओं को संबोधित करते हुए सांसद रामस्वरुप शर्मा ने यह शब्द कहे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ऐतिहासिक फैसला
सांसद ने कहा कि करसोग क्षेत्र में अभी बहुत ऐसे विकट क्षेत्र हैं जिन्हें सड़क से जोड़ा जाना है. केंद्र सरकार विकास के लिए खुलकर धनराशि प्रदान कर रही है जबकि प्रदेश की नवनिर्वाचित सरकार ने हाल ही में जो फैसले लिए हैं उससे हिमाचल प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रशंसा करते हुए सांसद ने कहा कि शपथ लेते ही उन्होंने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं. जिसमें सामाजिक सुरक्षा पैंशन की आयु सीमा वृद्ध नागरिकों के लिए 80 से घटाकर 70 कर दी है.
“अच्छे दिनों की शुरुआत”
सांसद ने कहा कि सड़कों के अलावा बड़ी पेयजल योजनाओं की डीपीआर भी तैयार करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प से सिद्धि की ओर कार्यक्रम शुरु करके अच्छे दिनों की शुरुआत कर दी है. इस मौके पर विधायक हीरा लाल ने कहा कि चुनाव में जिस तरह लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया है, उसी तर्ज पर विकास भी किया जाएगा. इस अवसर पर पूर्व विधायक जोगिंद्र पाल, भाजपा नेता भीखम राम, कमलकिशोर, तारा चंद ठाकुर, युवराज सहित कई गणमान्य भाजपा नेता भी उपस्थित थे.