नाहन(सिरमौर). अल्ट्रा मेराथन धावक सुनील शर्मा 6 व 7 जनवरी को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडीयम में आयोजित होने जा रहे 24 घंटे की दौड़ में हिस्सा लेने वाले हैं. 1480 किलोमीटर की लंबी रेस (द ग्रेट इण्डिया रन) और 192 किलोमीटर की ‘बेंगलुरु स्टेडियम रन’ के बाद अब सुनिल शर्मा दिल्ली दौड़ के लिए लगातार अभ्यास करते दिख रहे हैं. वह सिरमौर जिला के रेणुका क्षेत्र के रखने वाले हैं.
यह दौड़ 6 जनवरी को शाम 6 बजे से शुरू होगी और 7 जनवरी को शाम 6 बजे खत्म होगी. इस दौड़ में कई नामी धावक हिस्सा लेंगे. अल्ट्रा मेराथन धावक सुनील शर्मा ने कहा की उन्हें उम्मीद है की इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर प्रदेश व जिला का नाम रोशन करेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा की सर्दियों के मौसम में स्टेडियम में दौड़ना काफी कठिन होता है.
सुनील का अगला लक्ष्य फरवरी माह में ब्राजील में आयोजित हो रही दौड़ भी है. उन्होंने कहा की वह ब्राजील दौड़ में हिस्सा लेकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.
सुनील ने जल संरक्षण को लेकर चंडीगढ़ से श्री रेणुका जी (127 किलोमीटर), ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ संदेश को लेकर चंडीगढ़ से दिल्ली तक (250 किलोमीटर लंबी) दौड़ लगाई थी. ‘द ग्रेट इंडिया रन’ में दिल्ली से मुंबई तक 1480 किलोमीटर तक की दौड़ लगाने के बाद सुनील शर्मा खूब सुर्खियों में रहे थे. उम्मीद की जानी चाहिए की प्रदेश का यह बेटा दिल्ली में दौड़ लगाकर सूबे का नाम एक बार फिर रोशन करेगा.