रामपुर बुशहर(शिमला). विकास खंड रामपुर की नरैण पंचायत के मडोग गांव के लिए आईपीएच विभाग द्वारा टूटी फूटी पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति की जा रही है. जिस कारण ग्रामीणों के घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच पा रहा है. जिसे लेकर ग्रामीणों में आईपीएच विभाग के प्रति खासा रोष पनपा हुआ है. वहीं ग्रामीणों ने विभाग द्वारा बनाए नए पानी के टैंक से पानी का रिसाव होने का भी आरोप लगाया है.
मडोग गांव निवासी पवन चौहान, जय गोपाल, रामलोक, भगवान दास, भूपेंद्र महाजन, अश्वनी चौहान, प्रेम महाजन, जययश, सुनीता देवी, सुशीला, बबिता, मिंटू ने कहा कि मडोग गांव के सोर्स से आसपास के गांव के सैंकड़ों को लोगों को पानी उपलब्ध करवाया जाता है, लेकिन आज यह स्थिति हो गई है कि मडोग गांव के लोग अपने आप ही पानी के लिए तरस रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह विभाग की लापरवाही का ही नतीजा है कि पानी की पाइप लाइन जगह जगह से टूटी हुई है और ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है और विभाग की मेन पाइप लाइन जगह-जगह टूटी होने के कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. ग्रामीणों ने आईपीएच विभाग से मांग की पुरानी पाईपों को बदलकर नई पाइप लाइन बिछाई जाए, ताकि ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात मिल सके. आईपीएच विभाग ननखड़ी के एसडीओ उमेश शर्मा ने बताया कि उनके पास पानी की समस्या की कोई शिकायत नहीं आई है. यदि है तो उसे जल्द दूर किया जाएगा.