धर्मशाला. प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला का पर्यटक स्थल मैक्लोडगंज के भागसूनाग वाटर फॉल आसपास कई स्थानों पर पर्यटक खुले में शराब पीते दिख जाते हैं. बहती खड्ड की ठंडी फिजा में जाम टकराना यहां आम बात हो गई है. इसे लेकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आये पर्यटकों में भी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि इससे यहां का माहौल खराब हो रहा है. हैरानी की बात तो यह है कि यह जगह नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नम्बर दो में पड़ता है. पर्यटकों ने इस स्थल को मयखाने में तब्दील कर दिया है. यहाँ घूमने के लिए हर रोज हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक पहुँचते हैं.
इस हालात पर पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. जिला प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर इस तरह के काम किए जा रहे हैं. कई स्थानों पर पर्यटक नदी के किनारे नशे में मिले. साथ ही ऐसे ही पर्यटक वाटर फॉल खड्ड के अचानक आते बहाव भांपने में गच्चा खा जाते हैं. नशे में झूमते हुए यह लोग नहाने या फिर फोटो लेने की जिद में अपने प्राण भी गंवा देते हैं.
जिला कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक संजीव गाँधी से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा इस बार जिला पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए खुले में दारू पीने वाले पकड़ा हैं और पुलिस एक्ट 114 के अंतर्गत उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. इस वर्ष उन्होंने 200 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की है. वह इन लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया करते थे. लेकिन अब उनको पुलिस द्वारा छोड़ा नहीं जा रहा है.