बारां. शिक्षक संघ के राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने जिलामंत्री बृज गोविन्द टेलर व जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भागीरथ मीणा से शिक्षकों की समस्याओं को लेकर पूर्व में दिए गए मांग पत्र पर वार्ता की.
वार्ता में शिक्षकों की समस्याओं का समाधान शीघ्र करवाने की मांग की गई. नगर अध्यक्ष निर्मला सिंह व मंत्री कृष्ण मुरारी नागर ने बताया कि बीईईओ ने वार्ता के दौरान संगठन को आश्वस्त किया कि शिक्षकों के अप्रैल व जून महीने का बकाये वेतन का भुगतान शीघ्र करवा दिया जाएगा.
शिक्षकों की सर्विस बुक में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविरों व पोषाहार कार्य की पीएल इंट्री करने का काम लगातार किया जा रहा है. शिक्षको के 9, 18 व 27 वर्षीय फिकसेशन प्रकरणों का समाधान भी शीघ्र करवाया जायेगा.