रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तेली समुदाय को भी अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की बात कही है. तेली जतरा सह सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने शहर के हरमू मैदान पहुंचे रघुवर दास ने कहा कि पांचवीं अनुसूची वाले जिलों में पिछड़ों का आरक्षण शून्य हो गया है. सरकार जनसंख्या के आधार पर आरक्षण देने पर विचार करेगी, ताकि पिछड़ों को अधिकार मिल पाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले तेली समाज को एनेक्चर-1 में रखा गया था, सरकार ने उसे एनेक्चर-2 में कर दिया है. सरकार ने तेली जाति को एसटी में शामिल करने के लिए टीआरआइ के पास अनुशंसा भेजी है. टीआरआइ की रिपोर्ट आने के बाद इसे केंद्र सरकार के पास भेजा जायेगा.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नवविवाहित 21 जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सामुदायिक विवाह को प्रोत्साहित करना चाहिए. इसके लिए गैर सरकारी संस्थाओं को भी आगे आना होगा.
मालूम हो कि सामुदायिक विवाह आयोजित करवाने वाले संस्था को सरकार प्रति जोड़ा एक हजार रुपये की सहायता देती है.