जयपुर: दो दिन से लगातार बढ़ रहे तापमान से राजस्थान में अब गर्मी तेज होने लगी है. कल सीजन में पहली बार तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा है. बांसवाड़ा में कल दिन का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ, जो बाड़मेर, जैसलमेर से भी ज्यादा गर्म रहा. मौसम केन्द्र जयपुर ने अगले 4-5 दिन मौसम साफ रहने और तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक बढोतरी होने की संभावना जताई है.
सीजन में पहली बार इतनी गर्मी
पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में बांसवाड़ा के बाद बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर ऐसे शहर रहे जहां दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा है. ये सीजन का इन सभी शहरों में सबसे गर्म दिन रहा है. राजस्थान पश्चिमी जिलों अप्रैल की शुरूआत में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर आ जाता है, लेकिन मार्च के पहले सप्ताह के बाद से लगातार बैक टू बैक आए वेर्स्टन डिर्स्टबेंस के कारण हुई बारिश-ओलावृष्टि से इस बार तापमान कंट्रोल रहा और 38 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा.
राजस्थान में कल सीकर, जयपुर और अलवर ही ऐसे जिले रहे जहां दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा, जबकि शेष जगहों पर 35 से ऊपर दर्ज हुआ. जयपुर में इस सीजन में दूसरा मौका है जब तापमान 34.9 पर पहुंचा है। हालांकि इन शहरों में रात होने के साथ ही गर्मी से राहत मिलने लगती है. रात में यहां न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे चला जाता है.
एक सप्ताह तक कोई सिस्टम नहीं
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान समेत उत्तर भारत में अब अगले एक सप्ताह तक कोई नया सिस्टम एक्टिव नहीं होगा. इस कारण राजस्थान में अब अगले 5 दिन मौसम बिल्कुल शुष्क रहेगा और कोई भी थंडर स्ट्राम गतिविधियां नहीं होगी. उत्तर-पश्चिम जिलों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक दिन का का तापमान बढ़ सकता है. हालांकि इस दौरान कहीं गर्म हवाएं चलने की अभी कोई संभावना है.