नई दिल्ली. नए साल से ठीक एक दिन पहले कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ ट्रेनिंग कैंप को निशाना बनाया था. जिसमें पांच जवान शहीद हो गए. इस मामले में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकियों ने कायरतापूर्ण काम किया है और हमें अपने बहादुर जवानों पर गर्व है. उन्होंने कहा कि उनका बलिदान खाली नहीं जाएगा और पूरा देश जवानों के परिवार के साथ है.
बतादें जैश के तीन फिदायीन आतंकी रविवार रात दो बजकर 10 मिनट पर कैंप में घुसे. आतंकियों ने पहले यहां ग्रेनेड से हमला किया और इसके बाद अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. सीआरपीएफ जवानों के जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी कैंप में बनी एक इमारत में घुस गए थे. इस हमले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी को भी मार गिराया.
यह भी पढ़ें : पुलवामा हमले में सिपाही का बेटा भी, 16 साल थी उम्र