जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने घात लगाकर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक एसएचओ समेत छह पुलिसकर्मी शहीद हो गये.यह हमला अनंतनाग के अच्छाबल क्षेत्र में हुआ. पुलिस गश्ती के दौरान आतंकियों ने इन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.इस वजह से उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला.
वारदात को अंजाम देने का बाद आतंकियों ने मारे गये पुलिसकर्मियों के चेहरे को विकृत कर दिया और उनके हथियार भी उठाकर ले गये. आतंकी संघठन लश्कर ए तैयबा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. शहीद एससचओ की पहचान सब इंस्पेक्टर फ़िरोज़ के रूप में की गई है. इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं जिनका ईलाज अस्पताल में चल रहा है.
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती सईद ने इस हमले पर दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि हिंसा में मासूम लोगों की जान जाने से राज्य सिर्फ बर्बादी की ओर जायेगा. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में लिखा कि जवानों के शव के साथ बर्बरता एक कायराना हरकत है.