नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के सुंजवान में आर्मी कैंप पर शनिवार की सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक जेसीओ सहित दो जवान शहीद हो गए हैं. आतंकियों हमले में एक हवलदार की बेटी की भी मौत हो गई. वहीं तीन जवान सहित चार लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है.
जेसीओ की पहचान मदनलाल के रूप में हुई है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस आंतकी हमले के बाद कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस बारे में अभी कुछ कहना ठीक नहीं है, क्योंकि ऑपरेशन अभी जारी है. लेकिन आप आश्वस्त रहें हमारी सेना और जवान अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. वो आप लोगों का मस्तक झुकने नहीं देंगे.”
घटना शनिवार सुबह तीन से चार बजे की है. जब आतंकी जम्मू से सटे सुंजवान स्थित सेना के कैंप में घुस आए. जम्मू-कश्मीर पुलिस आईजी एसडी सिंह जांवाल ने कहा कि गेट पर तैनात संतरी ने कुछ संदिग्ध हरकत देखी, जिसके बाद उसने आवाज लगाई. संतरी के बंकर पर आतंकियों ने फायरिंग चालू कर दी. आतंकी दो ग्रुप में बंटकर कैंप के अंदर घुसे थे. कैंप के अंदर सेना के परिवारों के लिए बनाए गए फ्लैट में आतंकी छिप गए. आतंकियों के खात्मे के लिए 100 से अधिक राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है.