मंडी(जोगिंद्रनगर). हर साल की तरह इस साल भी दशहरे का त्योहार जोगिंद्रनगर के माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में बड़े धूम-धाम से मनाया गया. स्कूल के एम.डी. मनोज ठाकुर व प्रधानाचार्य आर. सी. ठाकुर ने बताया कि साल भर के सारे त्यौहारों को एक दिन पहले स्कूल के परिसर में पूरी श्रृद्धा के साथ मनाया जाता है.
मनोज ठाकुर ने कहा कि बच्चों में त्योहारों से जुड़ी संस्कृति से रू-ब-रू करवाने के लिये स्कूल में इस प्रकार के आयोजन किये जाते हैं. उन्होने कहा कि स्कूल के बच्चों ने भगवान श्री राम की पूरी रामलीला को अपने हिसाब से पेश किया. बच्चे रावण दहन के लिये विशेष परिधानों में सजे नज़र आये.
मनोज ठाकुन ने बताया कि श्री राम के जीवन से जुड़े हर खास क्षण को बच्चों ने आकर्षक ढ़ंग से दर्शाया. उन्होनें कहा कि बच्चों ने अच्छाई के प्रतीक श्री राम द्वारा रावण का वध किया. जिससे उन्होने ये सीखा कि किस प्रकार हमेशा बुराई पर अच्छाई की जीत होती है. इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चे और अध्यापक मौजूद थे.