बिलासपुर (घुमारवीं). उपमंड़ल के तहत पड़ने वाली पंचायत डंगार के गांव रोपड़ी डंगार मे एक युवक की जहर खाने से हालत गंभीर बनी हुई है. युवक हेमतलाल उम्र लगभग 26 साल ने सुबह लगभग चार बजे के करीब सलफास की गोलियां खा ली थी.
घटना का पता घरवालों को तब चला जब उसी उल्टीयां आनी शुरू हो गई थी. घरवाले आनन फानन में घुमारवी हास्पिटल ले आए हैं. जहां उसकी हलात नाजूक बनी हुई है. थाना भराड़ी पुलिस ने युवक के ब्यान कलमबद्ध कर लिए है तथा युवक अब खतरे से बाहर है. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा छानबीन की जा रही हैं.
जहर खाने से युवक की हालत नाजुक
Leave a comment