मंडी. धर्मपुर के विधायक ठाकुर महेन्द्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से भडियार गांव की नाबालिग लड़की के रेप मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की है. पिछले दिनों तीन लड़कों पर रेप के आरोप लगे लगे थे. विधायक महेन्द्र सिंह की अगुवाई में शनिवार को धर्मपुर के एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया है.
विधायक ने आरोप लगाया है कि रेप पीड़िता के परिवार पर राजनैतिक दबाव डालकर डराया-धमकाया जा रहा है और आरोपी से समझौता करने का दवाब बनाया जा रहा है. इसके बाद पीड़िता का परिवार डर गया है.
उन्होंने कहा “जब पीड़ित लड़की को मेडिकल करवाने के लिए मंडी ले गये थे तो वहां भी उनसे पैसा जमा करवाने के लिए कहा जा रहा था और जब उनकी फोन पर पीड़ित लड़की की मां से बात हुई तो उसने बताया कि उनके पास पैसे नहीं है और उन्हें ही पैसा जमा करवाने के लिए कहा जा रहा है.”
उन्होंने कहा कि पीड़ित लड़की के पिता की मृत्यु हो चुकी है तथा माँ बीमार रहती हैं, लड़की को उनके रिश्तेदार पढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन लड़कों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनमें एक लड़का कांग्रेस के मंडल सचिव का बेटा है जिसकी वजह से यह दबाव डाला जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पीड़ित लड़की अनुसूचित जाति से सम्बन्ध रखती है. उन्होंने प्रशासन से पीड़िता की सुरक्षा की मांग की तथा सरकार व प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर इस परिवार के साथ कोई घटना घटित होती है तो इसकी पूरी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार व प्रशासन की होगी.