मंडी. अनिल शर्मा को भाजपा में शामिल करने पर मंडी भाजपा मंडल में खलबली मच गयी है. सदर मंडल भाजपा ने हाईकमान को चेतावनी दी है कि यदि उसने एक दिन में इस निर्णय को नहीं बदला तो समूचा सदर मंडल इस्तीफा दे देगा.
सदर मंडल की एक विशेष आपात बैठक रविवार को अध्यक्ष दीपक गुलेरिया की अध्यक्षता में जेल रोड के कार्यालय में की गयी. इस बैठक में पूर्व विधायक एवं पिछली बार मंडी से प्रत्याशी रहे डीडी ठाकुर, प्रदेश भाजपा सचिव पायल वैद्य, टिकट के दावेदार रहे व पदाधिकारी परम देव शास्त्री सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुये.
मंडल अध्यक्ष दीपक गुलेरिया व महामंत्री नेक राम कटोच ने कहा कि पार्टी के अनिल शर्मा व उनके परिवार को भाजपा में शामिल करने का निर्णय लिया है उसका हम सब विरोध करते हैं. पार्टी हाईकमान से अनुरोध किया गया कि इस निर्णय पर पुनर्विचार किया जाये. यह भी चेतावनी दी कि यदि एक दिन में इस निर्णय को नहीं बदला गया तो पूरा सदर मंडल, अध्यक्ष सहित अपना सामूहिक इस्तीफा प्रदेश कार्यालय को भेज देगा.