दून (सोलन). औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन की युवा पीढ़ी कम मेहनत कर ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में शराब के कारोबार में लगातार डूबती चली जा रही है. पड़ोसी राज्यों पंजाब व हरियाणा का औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन की युवा पीढ़ी कम मेहनत कर ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में शराब के कारोबार रूपी दलदल में लगातार डूबती चली जा रही है. अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए बद्दी व बरोटीवाला के युवाओं को अपना निशाना बना रहा है.
युवा सस्ते दामों पर शराब खरीदते हैं
युवा वर्ग बाहरी राज्यों से सस्ते दामों पर शराब खरीद कर बद्दी व बरोटीवाला के विभिन्न क्षेत्रों में इसको बेच रहा है. औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला व इसके आसपास के क्षेत्रों में स्थानीय युवा करियाना, खोखे, ढाबों व अन्य दुकानों आड में इस बाहर से आने वाली अवैध शराब को बेचने का कारोबार कर रहे हैं.
पड़ोसी राज्यों में सक्रिय शराब माफिया जहां युवाओं को इस अवैध कारोबार के धंधे में धकेल रहा है, वहीं बाहरी राज्यों से आने वाली इस अवैध शराब की गुणवत्ता पर भी सवालिया निशान हैं. अब तो आलम यह है कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह अवैध शराब का धंधा फलने फूलने लगा है.
अकसर पुलिस व विभाग की कार्रवाई के दौरान स्थानीय युवा तो पुलिस की गिरफ्त में आ जाते है. लेकिन पड़ोसी राज्यों में बैठकर अवैध शराब व मिलावटी शराब के गोरखधंधे को चलाने वाले सरगना तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पाते हैं. औद्योगिक क्षेत्र बद्दी व बरोटीवाला की सीमा के साथ में लगते मडावाला व जोहलूवाल में लंबे समय से शराब माफिया पांव पसारे हुए है. शराब माफिया इन क्षेत्रों में आसानी से शराब की खेप पहुंचाता है और उसके बाद चोर रास्तों से यह शराब थोड़ी थोड़ी मात्रा में बद्दी व बरोटीवाला के विभिन्न क्षेत्रों तक पहुंचाई जाती है.
चोर रास्तों में मंधाला, नानकपुरा, कालूझिंडा, गोरखनाथ, शाहपुर व अन्य मार्गों से यह शराब बद्दी व बरोटीवाला में पहुंचाकर दुकानों, ढाबों, खोखो व अन्य जगहों पर बेची जाती है.
क्या कहते हैं एसिस्टेंट एक्साईज कमीशनर
इस बारे में एसिस्टेंट एक्साईज कमीशनर अनुपम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विभाग इस मामले में पूरी तरह से चौकस है. उन्होंने कहा विभाग के पास इस तरह की कोई भी शिकायत या फिर कही से कोई जानकारी मिलती है तो विभाग की टीम तुरंत उसके ऊपर एक्शन लेती है. अभी कुछ समय पहले भी विभाग की ओर से ऐसे कई लोगों पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब पकडी गई थी. आगे भी अगर इस तरह की कोई शिकायत या कोई सूचना उनको मिलती है तो विभाग द्वारा कानून के दायरे में रहकर ऐसे लोगों के खिलाफ स त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.