सोलन (चेवा पंचायत). प्रदेश के खिलाड़ियों को अब एक छत के तले इंडोर गेम से जुड़ी सभी सुविधाएं मिलने जा रही है. चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाइवे के पास सोलन की ग्राम पंचायत चेवा (कुमारहट्टी) में 6 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम भवन बनकर तैयार हो चुका है. लोगों को इसमें खेल के साथ कई अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलने वाली है. 14 सितंबर को प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह इसका लोकार्पण करेंगे.
इस स्टेडियम में इंटरनेशल स्टैंडर्ड के मुताबिक स्टेज, बॉलीवाल कोर्ट, तीन बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस, दो ड्रेसिंग रूम, वीआइपी सेंसर्ड टॉयलेटस, जिम, एक डोमेट्री, डाइनिंग हॉल, किचन, गेस्ट के लिए छह कमरे, छह दुकानें, सौ से ज्यादा वाहनों के लिए पार्किंग, लगभग 18 सौ दर्शकों के बैठने के लिए एक बड़ा हॉल और एक बड़ा ओपन खेल मैदान बन कर तैयार है.
इस स्टेडियम को बनाने में जन सहयोग योजना के तहत छह करोड़ में से 72 लाख आम जनता ने दिये हैं. स्टेडियम को बनाने का सपना खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चौहान ने देखा और आज इसे साकार कर दिखाया है. भवन निर्माण का दूसरा चरण उद्घाटन के बाद शुरू होगा.