सोलन: सोलन जिला विद्युत विभाग के पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता राज्य कार्यकारणी के सदस्य पीएल गुप्ता ने की. बैठक में बीते दो वर्षो का हिसाब पेश किया गया और जिला की नई कार्यकरणी का गठन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से एस डी रतन को संघ का प्रधान के दी गुप्ता को सचिव व जगत पाल गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया. बैठक में एसोसिएशन के करीब 100 सदस्यों ने भाग लिया.
इस अवसर पर नव नयुक्त प्रधान एस डी रतन ने कहा कि जो विश्वास सदस्यों ने मुझ पर जताया है उसपर में खरा उतरने का प्रयास करेंगे और जो भी पेंशन संबंधित समस्याए है, उन्हें प्रशासन व विद्युत विभाग तक जल्द से जल्द पहुंचाकर जल्द हल करवाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने पेंशनरों को आ रही समस्याओ के निदान के लिए प्रबंधन वर्ग से जल्द से जल्द मीटिंग करने की अपील की.