मनरेगा के अंतर्गत दिए जाने वाले मजदूरी में केन्द्र सरकार द्वारा कटौती किए जाने पर प्रदेश भर के मनरेगा मजदूरों के सब्र का बांध टूट गया है. फैसले के विरोध में आज पूरे प्रदेश में सीटू के बैनर तले मनरेगा मजदूरों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली. हमीरपुर में भोटा चौक से गांधी चौक तक रोष रैली निकाली गई.
हमीरपुर में बारिश होने के बावजूद भी हजारों लोगो ने रैली में भाग लिया और उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौपा गया. सीटू राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर सिह ठाकुर ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में सीटू के आवाह्न पर केन्द्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मनरेगा के काम गावों में ठप्प पड़े हैं. मजदूर संगठन ने मनरेगा बजट में कटौती ,डिपुओ में चीनी का कोटा खत्म करने और पेशन मे कटौती करने का विरोध कर रहे हैं.