हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं नादौन के विधायक ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का नादौन के जोलसप्पड़, रंगस, कंडरोला तथा बलडूहक़ पंचायत में पहुंचने पर वहां की स्थानीय जनता ने जोरदार स्वागत किया.
जोलसप्पड़, रंगस,कंडरोला एवं बलडूहक़ की जनता ने प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू को अपनी समस्यायें बताई और जनता ने विधायक के समक्ष कुछ रास्तों एवं सड़कों को पक्का करने की मांग की. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने जनता का चुनावों में भरपूर सहयोग देने तथा यहां स्वागत करने के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि जनता द्वारा बताई गई सभी समस्याओं को प्राथमिकता पर पूरा किया जायेगा और यहां की जनता ने जिन सड़कों और रास्तों को पक्का करने की मांग की है उन्हें शीघ्र अति शीघ्र पक्का किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि जोलसप्पड़ में बनने वाले मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बनाने के लिए वन विभाग भूमि की क्लीयरेंस के लिए 70 लाख रुपए की राशि जमा होनी थी. उसे जमा करवा दिया गया हैं. जिससे कि जो लोग इस अस्पताल को कहीं अन्य स्थान पर ले जाने का षड्यंत्र कर रहे थे. उन ताकतों को धक्का लगा है.
अब यह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जोलसप्पड़ से कोई भी ताकत अन्य किसी स्थान पर नहीं ले जा सकती हैं. यह जोलसप्पड़ में ही बनेगा. जिससे कि यहां की जनता को इलाज के लिए टांडा, शिमला या चंडीगढ़ नहीं भटकना पड़ेगा और यहां की जनता भी आर्थिक रूप से समृद्ध होगी.
इस मौके पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वी चंद, रंगस पंचायत की प्रधान उर्मिला ठाकुर,एसटी अध्यक्ष जान मुहम्मद,एससी अध्यक्ष प्रदीप कुमार,फांदी खान,कैप्टन रत्त्न चन्द,भगवान दास,किरण चावला, तिलक राज,सोनू,काकू दीन, राजेश आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.