किन्नौर. जिला स्तरीय विज्ञान सम्मेलन का शुभारंभ डाइट रिकांगपिओ में एलआर नेगी ने किया था. इस दौरान शिक्षा उप निदेशक उच्च जिला किन्नौर महेन्द्र सिंह डोगरा ने भी विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की.
तीन दिवसीय विज्ञान सम्मेलन में जिला किन्नौर के तीनों उपमंडल 170 बाल वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं. इस सम्मेलन में कनिष्ठ, वरिष्ठ व सीनीयर सैकण्डरी वर्ग के बाल वैज्ञानिक विज्ञान क्रिया कलाप, विज्ञान प्रश्नोतरी, विज्ञान मॉडल, मैथ ओलम्पियाड, विज्ञान परियोजना रिपोर्ट व विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिताओं में प्रतियोगिता होगी.
इस अवसर पर शिक्षा उप निदेशक महेन्द्र सिंह डोगरा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सब को अंधविश्वास की तरफ़ न जाकर वैज्ञानिक तौर पर कार्य करना चाहिए.
बच्चों को बढ़ चढ़ कर लेना चाहिए हिस्सा
मुख्य अतिथि एलआर नेगी ने कहा कि इस विज्ञान युग में बच्चों को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए. ताकि वैज्ञानिक बन कर देश की सेवा कर सके. वहीं विज्ञान पर्यवेक्षक गणेश कुमार नेगी ने बताया कि जिला किन्नौर के तीनों उपमंडल के बाल वैज्ञानिक इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं, जो कि अपनी अपनी प्रतिभा को दिखा कर स्कूल व अपने परिजनों का नाम रोशन करेगें.