कांगड़ा (बैजनाथ). हिमाचल प्रदेश में भले ही विधानसभा चुनाव खत्म हो गये हैं, लेकिन कांगड़ा जिले के बैजनाथ में भाजपा और कांग्रेस में दोनों पार्टी के नेताओं का निष्कासन का दौर शुरू हो गया है. इस सिलसिले में बैजनाथ भाजपा मंडल की बैठक का अयोजन किया गया. यह बैठक अध्यक्ष कर्ण जम्वाल की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में निर्णय लिया गया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी कार्यों में संलिप्त पाए जाने में भाजपा अनुसुचित जनजाति के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक कपूर,पूर्व महिला आयोग सदस्य शीला देवी तथा पूर्व जिला पार्षद सदस्य तिलक राज को भाजपा से निष्कासित करने के लिए मंडल भाजपा ने जिला अध्यक्ष,प्रदेशाध्यक्ष तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रस्ताव भेज दिया गया है.
भेजा गया नोटिस
उन्होंने बताया कि जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी विरोधी कार्य किया था उन्हें नोटिस भेज दिया गया है. कर्ण जम्वाल ने बताया कि कांग्रेस से निष्कासित हुए कार्यकर्ता अगर भाजपा में शामिल होना चाहते हैं तो पार्टी में उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा.