जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है. खुफिया जानकारी मिलने के बाद जम्मू –कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये हैं. मंगलवार को जब सुरक्षाबलों को ख़ुफ़िया जानकारी मिली कि बडगाम के रदबाग इलाके में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हुए हैं, उसके बाद सुरक्षाबलों ने उस इलाके को घेरकर कार्रवाई शुरू कर दी.
रात को करीब साढ़े सात बजे से सुरक्षाबल और आतंकियों केबीच मुठभेड़ शुरू हो गयी और इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराया. इस ऑपरेशन में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. सुरक्षाबलों के द्वारा आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन लगातार जारी है. वहीं पिछले छः महीने में सुरक्षाबलों ने 90 आतंकियों को मार गिराया है.
बडगाम के इन्टरनेट सेवा की बंद
बडगाम में तीन स्थानीय आतंकियों की मौत के बाद पैदा हुए हालात के मद्देनजर राज्य प्रशासन ने श्रीनगर, बडगाम और उनके साथ सटे इलाकों में सभी प्रकार की मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है. प्रशासन ने यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया है ताकि शरारती तत्व इंटरनेट के जरिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर वादी में कानून व्यवस्था का संकट न पैदा कर सकें.
दक्षिण कश्मीर में तीन युवक गिरफ्तार
आतंकी संगठन में शामिल होने योजना बना रहे तीन युवकों को पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से गिरफ्तार किया है. इस पर पुलिस का कहना है कि 25 मई को जम्मू कश्मीर बैंक के इमामसाहब ब्रांच में डकैती और हथियार छिनने के मामले में इन युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में कथित तौर पर आतंकी संगठन में शामिल होने की योजना बना रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि तीनों को 25 मई को शोपियां जिले में जम्मू कश्मीर बैंक की इमामसाहब शाखा में डकैती और हथियार छीनने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने कहा कि बैंक में लूटपाट के बाद तीनों का इरादा आतंकी संगठन में शामिल होने का था.