शिमला. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू की अध्यक्षता में कीरतपुर-मनाली फोरलेन एनएच पर सडक सुरक्षा पहलुओं की समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित की गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि कीरतपुर से मनाली तक लगभग 191 किलोमीटर लंबी इस फोरलेन सडक का लगभग 182 किलोमीटर भाग प्रदेश के तीन जिलों बिलासपुर, मंडी तथा कुल्लू से होकर गुजरेगा.
उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेहतर यातायात व्यवस्था एवं सडक सुरक्षा सुनिश्चत करने के लिए प्रदेश सरकार तीन नए ट्रैफिक-कम-टूरिस्ट-पुलिस स्टेशन स्थापित करेगी. ये पुलिस स्टेशन बिलासपुर, मंडी व कुल्लू जिला में खोले जाएंगे. यह कुशल यातायात प्रबंधन प्रणाली से संचालित होंगे और प्रत्येक थाने में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा. उन्होंने संबंधित विभागों को इन थानों के कार्यक्षेत्र के बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए.
गति सीमा से संबंधित डिसप्ले पटल की संख्या बढ़ाने के निर्देश
सीएम सुक्खू ने कहा कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात के सुचारू संचालन तथा दुर्घटना की संभावनाएं कम करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं प्रदेश पुलिस के समन्वय से अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है. इसके लिए एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया गया है. इसके तहत सीसीटीवी कैमरे, वीडियो इंसीडेंट डिटेक्शन सिस्टम, वैरिएबल मैसेज साइन, स्वचालित यातायात पटल सह वर्गक, सडक किनारे एवं ओवरहैड वाहन गति को दर्शाते डिस्प्ले पटल, ऑप्टिक फाइबर कनेक्टिविटी सहित आपात सहायता कॉल बॉक्स भी स्थापित किए जा रहे हैं.
15 से 20 जून तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा NH
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने अवगत करवाया कि यह फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग आगामी 15 से 20 जून तक पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा.
बैठक में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव, परिवहन, आर.डी. नज़ीम, प्रधान सचिव, गृह, भरत खेड़ा, सचिव, स्वास्थ्य, एम.सुधा देवी, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अजय गुप्ता, निदेशक, परिवहन अनुपम कश्यप, डीजीपी संजय कुंडू, एडीजीपी अभिषेक त्रिवेदी, एडीजीपी सतवंत अटवाल त्रिवेदी, एआईजी टीटीआर संदीप धवल सहित संबंधित विभागों एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.