चंबा. भाजपा ने हिमाचल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मणिमहेश यात्रा में लोगों को लूटने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि मणिमहेश हेलीटैक्सी की टिकट पंद्रह सौ की जगह 7 हजार रूपयों में बेचा जा रहा है.
भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जिया लाल कपूर की अगुवाई में भाजपा, कांग्रेस को घेरने के फिराक़ में है. जिया लाल कपूर ने मणिमहेश यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से जजिया कर वसूलने का आरोप लगाया है.
मणिमहेश हेलीटैक्सी सेवा को इंटरनेट पर चौदह सौ नब्बे रुपये की जगह कई गुना अधिक दामों पर बेचा जा रहा है. जिया लाल कपूर ने इसपर सबूत के तौर पर रसीद भी पेश किया है. जिसमें एक व्यक्ति को सात हजार रुपये में भरमौर से गौरीकुंड हेलीटैक्सी सेवा के लिए सात हजार रुपये देना पड़ा.
बीजेपी ने इस ऑनलाइन हेलीटैक्सी टिकट फर्ज़ीवाड़े को मणिमहेश यात्रा की गरिमा पर चोट बताया है. कपूर ने प्रदेश कांग्रेस सरकार को इसका जिम्मेवार बताया है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि ये सारा खेल कांग्रेस सरकार की शह पर ही हो रहा है. इसलिये प्रशासन इसे रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.