रामपुर बुशहर(शिमला). रामपुर के छात्र व कन्या स्कूल में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं ने तोशिम कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामपुर इकाई के उपाध्यक्ष मंजीत बस्यान बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए. उनके साथ विशेष अतिथि में राजीव ठाकुर मौजूद रहे.
वहीं छात्रों ने किन्नौरी गीतों पर खुब मस्ती की गयी. कार्यक्रम के अध्यक्ष साहिल नेगी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने पहाड़ी, किन्नौरी, पंजाबी गानों में नृत्य किया। छात्रों ने किलिबां किलिबां, पैसै पैसा पैसा ऐसा कैसा पैसा और पीठा पीठा शारे गानों से सभी का मनोरंजन किया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि किन्नौर की संस्कृति पूरे हिमाचल में नहीं पूरे देश में अपनी पहचान बना चुकी है. उन्होंने छात्रों से संस्कृति का बचाने का आहवान किया गया. इस मौके पर अक्षय नेगी, हिमाशू नेगी, राजू नेगी, आकश नेगी, प्रवीन नेगी, देवेंद्र नेगी, विनोद नेगी सहित कई लोग मौजूद रहे.