शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम की बेरुखी से टूरिस्ट खफा से हो गए हैं. वीकेंड पर HPTDC के सभी होटलों में 35 फीसदी एडवांस बुकिंग हुई. प्राइवेट होटलों के हालात इससे भी बदतर हैं. प्राइवेट होटलों में एडवांस बुकिंग 25 से 30 फीसदी के बीच है. टूरिस्ट न आने से टूरिजम डिपार्टमेंट का काम मंदा पड़ गया है. 3 महीने तक 40 फीसदी डिस्काउंट देने के बाद भी सैलानियों की आमद कम दर्ज हुई, जिसकी सबसे बड़ी वजह मौसम है.
2 महीने बर्फ देखने की आस से आए टूरिस्ट
जनवरी, फरवरी 2 महीने बर्फ देखने की आस से सैलानियों ने पहाड़ों का रुख किया, लेकिन मार्च महीने में गिने चुने लोग ही आ रहे हैं. वह भी हिल स्टेशन का रुख कर रहे हैं. इस वीकेंड मनाली के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग आई. बाकी जगह सैलानी ज्यादा इंट्रस्ट नहीं दिखा रहे.
इन जगहों के लिए आ रही बुकिंग
हिमाचल में बर्फ वाली जगहों के लिए टूरिस्ट बुकिंग करा रहे हैं, जिसमें किन्नौर, लाहौल स्पीति, काजा, केलांग और मनाली की वादियां शामिल हैं.
कुफरी नारकंडा के लिए आई बुकिंग
शिमला के कुफरी और नारकंडा के लिए एडवांस बुकिंग आई है. बर्फ देखने की आस में दिल्ली, कोलकाता, पंजाब और हरियाणा के लोग आ तो रहे हैं, लेकिन यहां पहुंचकर कहते हैं कि इससे अच्छा तो घर पर ही रह लेते. फालतू में पैसा और समय बर्बाद किया.
मार्च में होटलों का काम मंदा
HPTDC के जनरल मैनेजर अशनी सोनी ने कहा कि अभी होटलों में 40% डिस्काउंट चल रहा है. इसका मकसद यही है कि ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट देवभूमि हिमाचल पहुंचें, लेकिन तापमान में समय से पहले ही गर्मी आने की वजह से आमद काफी कम हो गई है. 2022 में डेढ़ करोड़ से ज्यादा टूरिस्ट पहाड़ घूमने आए थे. अब टूरिज्म डिपार्टमेंट समर सीजन के लिए तैयारियां कर रहा है.