नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के रनिया इलाके से लापता तीन लड़कियों में से दो के शव बरामद हुए हैं. गुरुवार की सुबह इटावा जिले के सहसों क्षेत्र से क्वारी नदी में ये शव बरामद किये गये हैं. तीसरी लड़की का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
योगिता(18), हिमानी(17) और लक्ष्मी को अंतिम बार सोमवार को देखा गया था. योगिता और हिमानी 11वीं में पढ़ती थी. दो दिनों तक कोई सुराग नहीं मिलने पर आक्रोशित परिजनों ने बुधवार को रनिया थाने में प्रदर्शन किया था. इसके बाद रनिया पुलिस थाने के प्रभारी रामकृष्ण गंगवार को निलंबित कर दिया गया था. योगिता की लाश को पोस्ट मार्टेम के लिये भेज दिया गया था जबकि हिमानी की लाश को पहले पहचान के लिये रोक लिया गया था.
पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह के मुताबिक परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कुलदीप सिंह सहित अन्य अज्ञात लोगों पर हत्या और अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छान-बीन कर रही है.