हमीरपुर. करीब एक साल तक शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, हमीरपुर मुख्यालय के समीप प्रतापनगर में 27 वर्षीय युवक अभिनव ठाकुर द्वारा कांगड़ा की 21 साल की युवती से धोखा कर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. आरोपी, शादी का झांसा देकर एक साल तक लगातार दुष्कर्म करता रहा.
पिछले दिनों जब युवक ने शादी करने से मना कर दिया तो युवती ने सारी आपबीती परिजनों को सुनाई जिस पर परिजनों ने हमीरपुर पुलिस थाना में युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने युवक को पकड़ने के लिए संपर्क साधा लेकिन युवक हमीरपुर से फरार हो गया है. पुलिस की तलाश जारी है. इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है और शीघ्र ही दोषी को दबोच लेगी.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि तत्काल कार्यवाही करके रिपोर्ट सौंपी जाए. जब इस संबंध में जांच अधिकारी से बात की गयी तो उन्होने कहाकि अभी जांच की जा रही है, कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है.
दूसरी तरफ हमीरपुर में ही एक अन्य मामले ने लोगों को अचंभित कर दिया है. जिसमें गर्भवती युवती अपने ससुराल से गाबय हो गई है. मामला हमीरपुर के नजदीक चैकी गांव का है जहां से अचानक ही गर्भवती युवती के गायब होने से लोग भी डरे हुए है. महिला के परिवारजन और संबंधी उसकी तलाश करते रहे लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला. आखिरकार उन्हें पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवानी पड़ी.
जिला पुलिस अधीक्षक रमन कुमार से जब महिला के लापता होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पिछले दिनों महिला के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संदर्भ में सभी नजदीकी थानों को अवगत करा दिया गया है.
उन्होंने कहा कि पुलिस शीघ्र ही महिला का पता लगाने में सफल होगी. अभी तक महिला का कोई अता पता नहीं चल सका. गांव में महिला के लापता होने के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से परहेज कर रहे हैं.