नई दिल्ली. देश में एक बार फिर कश्मीरी छात्रों पर हमले का मामला सामने आया है. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में दो कश्मीरी छात्रों पर हमला हुआ है. ये दोनों हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र हैं.
हमले में घायल छात्र जावेद इकबाल ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी. पीड़ित छात्र ने अपने ट्वीट के साथ पीएम मोदी, जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह, केंद्रीय गृह मंत्रालय और जम्मू कश्मीर पुलिस को टैग किया. जगल ने ट्विटर पर लिखा ‘सर हम हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्याल के छात्र हैं और शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने के लिए कैंपस से बाहर गए थे, तभी कुछ लोगों ने हमारी पिटाई शुरू कर दी’
Sir v the student of Central University of haryana and today we r gone for the jumma nimaz out side the campus n some of the people are starting thrashing us @OmarAbdullah @listenshahid @chzulfkarali @MehboobaMufti @HMOIndia @narendramodi @jkedumin @spvaid @JmuKmrPolice pic.twitter.com/RfNYByfxeC
— javid iqbal jagal (@iam_javid) February 2, 2018
घटना से हैरान हूं-महबूबा
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि वह इस घटना से हैरान है कि हरियाणा में कश्मीरी छात्रों पर हमला हुआ है. वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि वह इस घटना को लेकर हरियाणा पुलिस के संपर्क में है. हरियाणा पुलिस ने कई धाराओं तहत मामला दर्ज कर लिया है.
Shocked & disturbed to hear reports of Kashmiri students being assaulted in Mahendargarh, Haryana. I urge the authorities to investigate & take strict action. @mlkhattar
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) February 2, 2018