ऊना. ऊना के दो विभिन्न स्थानों पर जहर निगलने के मामला सामने आया है. इनमें से महिला की मौत हो गई है, जबकि व्यक्ति का पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार जारी है. मृतक महिला की पहचान जितेंद्र कौर निवासी नंगल खुर्द के रूप में हुई है.
वहीं अश्वनी कुमार निवासी बढेड़ा राजपूतां का पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के लिए भेज दिया है. पुसिल ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. अभी तक जहर निगलने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
पहला मामला हरोली थाना के अंतर्गत नंगल खुर्द गांव का है. जहां पर जितेंद्र कौर ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. बिगड़ती तबीयत के चलते महिला को उपचार के लिए नंगल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं, दूसरा मामला गगरेट थाना के अंतर्गत बढ़ेड़ा राजपूतां का है. जहां पर 40 वर्षीय अश्वनी कुमार ने सोमवार सुबह अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया.
तबीयत बिगड़ने पर व्यक्ति को ऊना अस्पताल लाया गया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. एएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि जहर निगलने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.