शिमला(ग्रामीण). राजधानी की शिमला ग्रामीण सीट पर अब चार दावेदारों में घमासान होगा. इस सीट पर अब कुल चार उम्मीदवार रह गए हैं. बाकी दो उम्मीदवारों ने मैदान छोड़ दिया है.
इस सीट पर अब कांग्रेस की ओर से विक्रमादित्य सिंह और भाजपा के प्रमोद शर्मा में सीधी टक्कर होगी. इनके अलावा दो और उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें स्वाभिमान पार्टी के कुशल राज और आजाद उम्मीदवार एमडी शर्मा शामिल है. दो उम्मीदवारों देवेंद्र ठाकुर और खेमराज ने वीरवार को अपना नाम वापस ले लिया. सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी जारी कर दिए गए हैं.
प्रमोद और विक्रमादित्य सिंह में सीधा मुकाबला
शिमला ग्रामीण सीट पर कांग्रेस और भाजपा में सीधा मुकाबला होने के आसार हैं. दोनों ही दल इस पर कब्जा करने को बेताब है. दोनों ही पार्टियों ने यहां अपने नए उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. हालांकि विक्रमादित्य के लिए राहत की बात यह है कि उनके पिता सीएम वीरभद्र सिंह पिछला चुनाव इस सीट से बड़ी आसानी से जीते थे. साथ ही पिछले पांच साल में इस क्षेत्र में उन्होंने काम भी खूब करवाए है. वहीं, प्रमोद भी जाना पहचाना चेहरा है. देखना रोचक होगा कि दोनों में बाजी कौन मारता है.
एमडी शर्मा ने जनसेवा के लिए छोड़ी नौकरी
वहीं, तीसरे उम्मीदवार एमडी शर्मा है जिन्होंने प्रदेश सचिवालय से अधीक्षक की नौकरी छोड़ी है. बकौल शर्मा जनसेवा के लिए उन्होने सात साल पहले ही नौकरी से रिटायरमेंट ले लिया था.