हमीरपुर. सुजानपुर राजकीय उच्च पाठशाला चौकी तथा बनाल को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता पुरस्कार दिया जाएगा. इस खबर से आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने प्रसन्नता जाहिर की है. राणा ने कहा कि सुजानपुर के इन दो स्कूलों को वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ही मिडिल से हाई स्कूल बनाया जाएगा.
राजेंद्र राणा ने स्कूल के शिक्षकों तथा बच्चों को भी बधाई दी है. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर पर 171 स्कूलों को मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा एक सितंबर को दिल्ली में पुरस्कृत किया जाएगा जिसमें सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूल चौकी तथा बनाल को भी शामिल किया गया है. इन स्कूलों के विद्यार्थियों ने स्वच्छता के प्रति जो अपनी गहरी दिलचस्पी दिखाई है वो काबिले तारीफ है.