नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप फाइनल में बारिश के बाद दोबारा मैच शुरू हो गया है. ख़बर लिखे जाने तक भारत ने 2 विकेट खोकर 178 रन बना लिए थे. मैच के नतीजे के लिए 20 ओवर का होना अनिवार्य है, हालांकि बारिश अगर बारिश से दोबारा मैच रुकता है, तो इसके लिए रिज़र्व डे भी रखा गया है.
फिर शानदार गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. भारत की दमदार गेंदबाजी के आगे पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 216 पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोनाथन मेरलो के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. मेरलो ने सर्वाधिक 76 रन बनाए.
भारत की ओर से ईशान पोरेल, अनुकूल रॉय, शिवा सिंह और कमलेश नागरकोटी को 2-2 सफलता और शिवम मावी ने एक विकेट हासिल किया.