मंडी(धर्मपुर). अंडर 14 छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता मंडी जिला के पनारसा में हुई. जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर के छात्रों ने कई गोल्ड व सिल्वर मेडल पर कब्जा कर पाठशाला का नाम रोशन किया है.
पाठशाला के पीईटी निर्मल ठाकुर ने बताया कि रिले रेस में पाठशाला ने पहला स्थान, 100 मीटर दौड़ में पपहला, 200 मीटर में दूसरा, 400 मीटर में तीसरा, 600 मीटर में पहली, लंबी कूद में पहला, ऊंची कूद में प्रथम के साथ-साथ ऑल ओवर ट्राफी पर कब्जा किया है.
उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है उसमें सुशील कुमार, दिग्विजय सिंह, विशाल, निखिल, अभिषेक, रितिक, अरविंद व अमन शामिल है. वहीं डीपीएस धर्मपुर स्कूल ने भी सांस्कृतिक प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का डंका बजाकर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में फोक डांस में दूसरा स्थान हासिल कर पाठशाला का नाम रोशन किया है.
पाठशाला के प्रधानाचार्य रणजीत सिंह ने विजेता टीम को बधाई दी और कहा कि बच्चों की मेहनत से ही यह सब हुआ है. उन्होंने कहा कि पाठशाला के बच्चे बहुत मेहनती है और पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेते है. उन्होंने कहा बच्चों के साथ पाठशाला के अध्यापक वर्ग भी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने बच्चों से कड़ी मेहनत करवाई और बच्चे यहां तक पहुंच पाये है.