शिमला. बिलासपुर में दिशा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा सेवा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में जल्दी ही दूरदर्शन का प्रसारण 24 घंटे के लिए किया जाएगा.
विकास के लिए 4 प्रोजेक्ट प्रगति पथ पर अग्रसर
उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले के विकास के लिए 4 प्रोजेक्ट प्रगति पथ पर अग्रसर हैं, जिनमें से कोठीपुरा एम्स का काम लगभग पूरा हो चुका है. एम्स का उद्घाटन स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अगले महीने किया जाएगा. इसके अलावा हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज वाला प्रोजेक्ट भी लगभग तैयार हो चुका जल्द ही इसका शुभारंभ होगा. केन्द्रीय मंत्री ने अन्य 2 प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि भानुपल्ली- बिलासपुर रेल लाइन और किरतपुर- नेरचौक फोरलेन भी अगले साल तक बनकर तैयार हो जायेंगे.
राज्य को बनाएंगे खेल हब
इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए अनुराग ठाकुर ने खेलों को लेकर उन्होंने कहा कि उनका फोकस अब इंडोर स्टेडियम बनाने पर है. उनका सपना है कि जल्दी ही राज्य को खेल हब बनाना है.
हिमाचल विधानसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि बीजेपी हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेगी और पहले से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.