शिमला. विश्वभर में हिमाचल प्रदेश की पहचान पर्यटन राज्य के रूप में है. हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन कारोबार का 4.3 फीसदी हिस्सा है. यहां हर साल करोड़ों की संख्या में पर्यटक पहाड़ों का दीदार करने के लिए आते हैं. साल 2020 और साल 2021 में कोरोना की वजह से पर्यटन कारोबार को खासी मार झेलनी पड़ी. वहीं अब स्थिति सामान्य होने के बाद भारी संख्या में पर्यटक एक बार फिर हिमाचल का रुख कर रहे हैं. ऐसे में गर्मियों के सीजन के लिए इस बार पर्यटन राज्य हिमाचल पूरी तरह तैयार है.
गर्मियों में टूरिस्ट सीजन के लिए हिमाचल पर्यटन विकास निगम ने भी तैयारियां पूरी कर ली है. पर्यटन निगम के कुछ होटलों में अभी से ही 25 जून तक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. निगम ने बड़ी संख्या में पर्यटकों को हिमाचल प्रदेश की ओर आकर्षित करने के लिए सर्किट भी बनाया है. इस सर्किट में विशेष पैकेज के तहत पर्यटकों को चंडीगढ़ और कालका से ही शिमला, रामपुर, किन्नौर और काजा तक घुमाया जाता है.
अन्य राज्यों से भी बढ़ी है पर्यटकों की आमद
हिमाचल पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने कहा कि गर्मियों के इस सीजन में पर्यटकों की भारी आमद की उम्मीद है. इसे लेकर पर्यटन निगम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन निगम के प्रयास से अब न केवल उत्तर भारत से बल्कि देश के अन्य हिस्सों से भी पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे हैं. हिमाचल की ओर से ऐसे राज्यों में पर्यटन का विज्ञापन दिया गया, जहां प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिलने की संभावना थी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अब उत्तर पूर्व के राज्यों, गुजरात और राजस्थान के पर्यटक भी बड़ी संख्या में रुख करते हैं.
टूरिस्ट सीजन बेहतरीन रहने की उम्मीद
हिमाचल पर्यटन विकास निगम के निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि 31 मार्च तक पर्यटन निगम के होटलों में 30 फीसदी तक की छूट दी जा रही थी. उन्होंने कहा कि गर्मियों के सीजन में पर्यटकों के लिए सर्किट बनाया गया है. पर्यटक हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के अलग-अलग होटलों में रहकर हसीन वादियों में घूमकर खूबसूरत पहाड़ों का दीदार कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटन निगम हिमाचल आने वाले पर्यटकों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. कश्यप ने बताया कि पर्यटन निगम के साथ निजी होटलों में भी पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है. टूरिस्ट सीजन में गर्मियों के दौरान यह भीड़ और भी अधिक होगी.