नई दिल्ली. अमेरिका ने हिजबुल मुजाहिदीन को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है. इसकी जानकारी यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने अपनी वेबसाइट पर दी. अमेरिका द्वारा इस संगठन को आतंकी लिस्ट में डालने के बाद हिजबुल मुजाहिदीन अब अल-क़ायदा, लश्कर-ए-तैयबा, बोको हरम और स्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संगठनो की लिस्ट में शामिल हो गया है.
वही हिजबुल को आतंकी संगठन मानने के अलवा भी कुछ और बाते कही गई हैं. अमेरिकी नागरिकों को इस संगठन से किसी भी तरह के संबंध रखने पर पाबंदी लगाई है. साथ ही साथ यह भी कहा गया है कि अमेरिका में अगर इस संगठन की संपत्ति पाई जाती है तो उसे ज़ब्त कर लिया जाएगा.
बता दें कि आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन भारत में हुई कई घटनाओं में शामिल रह चुका है. इस संगठन का मुखिया सैयद सलाहुद्दीन कई सालों से कश्मीर में पाकिस्तान की मदद से आतंकी वारदातों कों अंजाम दे रहा है. इसके अलवा सलाहुद्दीन एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल है.