मंडी(सरकाघाट). नगर पंचायत सरकाघाट द्वारा वार्ड न.4 कलश से वार्ड न.3 जमसाई को जोड़ने वाली संपर्क सड़क के निर्माण कार्य पर कलश के अल्पसंख्यक व दलित परिवार के लोगो ने ठेकेदार पर घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है.
कुछ माह पूर्व बरसात से पहले कंक्रीट से बनी यह सड़क 15 दिन मे ही उखड़ गई. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने नगर पंचायत एवं उपमण्डल अधिकारी डॉ. सुरेश जसवाल से भी की थी कि ठेकेदार घटिया सामग्री लगा रहा है और सड़क उखड़ना शुरू हो गई है. ठेकेदार को कई बार ठीक से काम करने को भी कहा लेकिन ठेकेदार मनमर्जी करता रहा है औऱ ग्राामीणों से लड़ता रहा है. नगर पंचायत के कर्मचारियों के सामने सड़क बनती भी रही और उखड़ती भी रही.
स्थानीय निवासियों गन्नी दिन, प्रसोतम राम, रवि सिह, कशमीर सिह, मनोहर लाल, विजय कुमार, अंजना, सतीश कुमार , भगत राम, रेहमुदिन, अजीज मोहम्मद, जलाल दिन, ऱाम दिन, राजीव, असरद, सीता राम आदि ने नगर पंचायत व उपमंडल अधिकारी (ना) सरकाघाट को सड़क की मरम्मत करवाने का आग्रह किया और 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है कि ठेकेदार द्वारा करवाए गए निर्माण की जांच करवाई जाए. इन लोगों ने दोषियों के खिलाफ़ कार्यवाही की भी मांग की.
उधर नगर पंचायत सरकाघाट के चेयरमैन संदीप वशिष्ट ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या जायज़ है. जल्द ही सड़क की मरम्मत करवा दी जाएगी.