नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है. पांच नगर निगमों, 76 नगर पालिका परिषदों तथा 152 नगर पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए चुनाव मैदान में उतरे 28 हजार 135 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. मतदान सुबह 7.30 से शाम 5 बजे तक होगा.
यहां हो रहा मतदान
इस अंतिम चरण में सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चंदौली, जौनपुर और मिर्जापुर में मतदान हो रहा है.
वहीं इसके अलावा कुछ जगहों से हिंसक झड़प भी देखने को मिली. वहीं इसके अलावा किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो सके इसलिए अर्द्ध सैनिक बलों की 40 कंपनियों के साथ पीएसी की 71 कंपनियां तैनात की गई हैं. 361 पुलिस निरीक्षक, 7,333 उप निरीक्षक, 4,590 हेड कांस्टेबल, 36,111 कांस्टेबल और 14,291 होमगार्ड तैनात किए गए हैं.