नई दिल्ली. बदमाशों का एनकाउंटर करने में जुटी यूपी पुलिस की लापरवाही से एक मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी. मथुरा की हाईवे थाना पुलिस पास के ही एक गांव में एनकाउंटर करने गई थी. वहां अपराधी तो भाग निकले .लेकिन उस बीच पुलिस की गोली से एक बच्चे को लग जिस उसकी मौत हो गई.
इसके बाद सीएम ने 5 लाख मुआवजे की घोषणा की है. मृतक बच्चे के परिजनों का कहना है कि कहीं कोई बदमाश नहीं था. पुलिस बदमाश होने के अंदेशे में गोली चला रही थी, जो बच्चे को लग गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चे की मौत पर दुख जताते हुए परिवार के लिए 5 लाख मुआवजे की घोषणा की है.
बताया जा रहा है कि हाईवे थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर अड़ूकी में बुधवार शाम करीब छह बजे दबिश के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई. फायरिंग में एक बच्चे की सिर में गोली लगने से मौत हो गई.
इस बीच यूपी पुलिस ने पूरे मामले की जांच का भी ऐलान कर दिया है. एसएसपी स्वप्निल ममगई ने बताया कि एनकाउंटर की जांच कराई जा रही है. हालांकि, एनकाउंटर का सच क्या है ये जानना जरूरी है. उम्मीद है जल्द जांच रिपोर्ट आएगी और सच्चाई का पता चल जाएगा. यूपी में एनकाउंटर को लेकर मानवाधिकार आयोग पहले ही सवाल खड़े कर चुका है.