नई दिल्ली. उपराष्ट्रपति चुनाव एनडीए के उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने यूपीए के गोपाल कृष्ण गाँधी को हरा दिया है. वेंकैया नायडू को इस चुनाव में 516 वोट मिले जबकि गोपाल कृष्ण गाँधी को 244 वोट मिले. वेंकैया नायडू उपराष्ट्रपति बनने वाले आरएसएस की पृष्ठभूमि के दूसरे नेता है. इससे पहले बीजेपी के नेता भैरों सिंह शेखावत (1923-2010) इस पद के लिए 2002 में चुने गए थे. वह देश के 11वें उपराष्ट्रपति चुने गए.
गुप्त होता है उपराष्ट्रपति का चुनाव
उपराष्ट्रपति का चुनाव गुप्त मतदान के जरिये किया जाता है. जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य भाग लेते हैं. आज सुबह से चले मतदान प्रक्रिया में दोनों संसद के दोनों सदनों ने नेताओं से वोट डाला. इस चुनाव में कुल 98.21 प्रतिशत वोटिंग हुई. कुल 785 में से 771 सांसदों ने अपने मत का इस्तेमाल किया. जबकि 14 सांसदों ने वोट नहीं डाला.
बता दें कि राज्यसभा में 244 सदस्य हैं और लोकसभा 545. दोनों सदनों का कुल मिलकर 787 सदस्य हैं. वहीं, सदन में दो सीटें खाली हैं, जबकि छेदी पासवान को मतदान देने पर रोक लगी है. लोकसभा में भाजपा के 281 सांसद है. जबकि भाजपा नीत राजग के कुल 338 सदस्य हैं. वहीं, 243 सदस्यीय राज्यसभा में भाजपा के कुल 58 सदस्य हैं जबकि विपक्षी दल कांग्रेस के पास 57 सदस्य हैं.