नई दिल्ली. जहां दुनियाभर में रंग बिरंगी रौशनी, पटाखे और पार्टी से नए साल का स्वागत किया गया. वहीं भारत के वाराणसी में गंगा की आरती करके नए साल की शरूआत की गई. वैसे तो हर दिन वाराणसी के घाट पर गंगा आरती का रिवाज है लेकिन नए साल के आगमण पर यह आरती विशेष बन गई थी. इस भव्य आरती को देखने के लिए देश-विदेश से सैलानी पहुंचे थे. आरती की शोभा देखते ही बनती थी.
हिंदू धर्म में गंगा आरती को देखने का अपना ही महत्व है. साल के पहले ही दिन गंगा आरती में शामिल होकर श्रद्धालू एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे. आरती के दौरान देश में शांति और स्मृद्धि की कामना की गई. वहीं मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सभी लोग नए साल के मौके पर दर्शन कर परिवार की खुशी और समृद्धि का आशीर्वाद लिया.