ऊना(चिंतपूर्णी). त्यौहारी सीजन की आड़ में बेतहाशा बढ़े सब्जी के दामों ने आम आदमी को परेशानी में डाल दिया है. हालात यह है कि बाजार में कोई भी सब्जी चालीस रुपये से कम मे नहीं बिक रही है. हालत इतनी खराब है कि अधिकतर सब्जियां 40 से 100 रूपये रुपये प्रति किलो बिक रही है. इन बढ़े हुये दामों से हम कह सकते हैं कि दीवाली में सब्जियां भी मिठाईयों के भाव में मिल रही है.
अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में प्रशासनिक निर्देश के बावजूद अधिकांश सब्जी की दुकानों से मूल्य सूची गायब है. इसी की आड़ में सब्जी विक्रेता तय मुनाफे से ज्यादा कमाकर आम आदमी को बुरी तरह से निचोड़ रहे हैं. सब्जियों के मूल्य नियंत्रण के लिये अभी तक प्रशासन की ओर से भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है. हालांकि कभी-कभार प्रशासन की तरफ से सब्जी विक्रेताओं के दो-चार चालान करके इसकी इतिश्री कर दी जाती है.
अम्ब में इन दिनों हरी मटर 90 से लेकर 105 रुपये प्रति किलो बिक रही है. फूलगोभी 30 से 40 रूपये प्रति किलो तो प्रासबीम भी 90 से 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. भिंडी, घीया, करेला, अरबी व करीब 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. इसके साथ ही प्याज भी 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है. रसोई की शान टमाटर भी 40 से 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. अब न जाने कब इन बढ़े हुये दामों से राहत मिल पायेगी.