सिरमौर(श्री रेणुका जी). रेणुका से निर्वाचित विधायक विनय कुमार जीत के बाद भगवान परशुराम मंदिर अपनी धर्म पत्नी सहित शीश नवाया. उसके बाद ददाहू बाजार में उनके समर्थकों ने जुलूस निकाला, उनके समर्थकों ने विनय कुमार को कंधे पर उठाकर ददाहू बस स्टैंड बाजार में डोल नगाड़ो के साथ जुलूस निकाला. इस दौरान आतिशबाजी भी की गई उनके विधायक बनने पर लोगों ने उन्हें बधाई दी.
जीत के बाद मंदिर पहुंचे विधायक विनय कुमार
Leave a comment