सोलन. सोलन व सिरमौर के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सोलन जिले में करोड़ो के कई उद्घाटन और आधारशिला रखी. इसी कड़ी में देर शाम मुख्यमंत्री ने गर्ल्स स्कूल में एक करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से निर्मित बहुमंजिला इमारत का उद्घाटन किया. करीब रात के आठ बजे मुख्यमंत्री उद्घाटन करने पहुंचे तब तक स्कूली छात्राएं स्कूल परिसर में ही मौजूद रही.
गौरतलब है कि करोड़ो रुपये की लगत से बने इस भवन में छात्राओं के लिए शौचालय का प्रबंध नहीं है. जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. कांग्रेस और भाजपा के नेता भी इस मुद्दे पर राजनीती करते रहे हैं.
वहीं मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने यहां कहा कि कांग्रेस सरकार विकास की और अग्रसर है. स्कूल कॉलेज खोलना भी विकास की प्रक्रिया में आता है. जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके. यदि इस भवन में कोई खामी है तो उसको जल्द ही दूर किया जायेगा.